सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
रुद्रप्रयाग: समग्र शिक्षा एवं मिड डे मील योजना से मिलने वाली हर सुविधा से नौनिहालों को लाभान्वित करने पर फोकस करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रों की जरूरत के अनुरूप कार्य योजना प्रस्तुत करें।
कलक्ट्रेट सभागार में समग्र शिक्षा एवं मध्याहन भोजन योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि समग्र शिक्षा ने स्कूली छात्रों के बेहतर विकास के लिए जो आयाम दिये है उनका लाभ हर छात्र तक पहुॅचाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है उन्होने इस बात पर जोर दिया कि छात्र-छात्राओं की आवश्यकता के अनुरूप कार्य योजना तैयार करनी होगी। इसके लिए उन्होने एक सप्ताह के अंतर्गत तैयारी करने को कहा। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि छात्र हित मे उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो इसके लिए पूर्वाभ्यास कर ले और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में योजनाओं के क्रियान्वयन की रूप रेखा तैयार कर ले। 😊
डी0एम0 ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर मे ग्रामीण परिवेश मे पले बढे नौनिहालों को तरक्की की राह दिखाने की जरूरत है इस पर विभाग को आंतरिक समन्वय एवं मंथन कर रूप रेखा तैयार करनी चाहिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने समग्र शिक्षा एवं मिड डे मील योजनाओं की विभिन्न गतिविधयों की समीक्षा की,बैठक के दौरान पी0पी0टी0 के जरिय,निर्माण कार्यो पर चर्चा के दौरान सी0डी0ओ0 ने समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए व कहा कि छोटी सी कमियों के कारण लंबित चल रहे कार्यो का तत्काल निराकरण किया जाय, उन्होने समग्र शिक्षा के तहत खोले जा रहे बैंक खातों की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों के छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं पर समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बी0पी0एल0 श्रेणी पर पुख्ता जानकारी जुटाने को कहा,जिला परियोजना अधिकारी एल0एस0 दानू ने माध्यमिक स्तर पर संचालित नवाचारी कार्यक्रम विद्यालय विकास अनुदान, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान समावेषी शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया,इस दौरान प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत निःशुल्क पाठय पुस्तक एवं गणवेशवितरण, सामुदायिक सहभागिता, पुस्तकालय स्थापना आदि मदो के लिए प्रस्तावित बजट एवं अवमुक्त बजट पर भी चर्चा की गई,मिड डे मील योजना पर चर्चा के दौरान बताया गया कि मौजूदा समय मे पके पकाये भोजन के स्थान पर खाद्य सुरक्षा भत्ता छात्रों को दिया जा रहा है,साथ ही कीचन गार्डन विकसित करने विद्यालयों मे गैस संयोजन,भोजन माताओं के कार्य एवं दायित्वों व कीचन कम स्टोर निर्माण की समीक्षा की गई है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी सी0एन0 काला,समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोडा,डाॅ0 आशुतोश, खण्ड शिक्षा अधिकारी के0एस0 वर्मा,उप शिक्षा अधिकारी रद्युवीर लाल भारती, ओम प्रकाश सेमवाल, के अलावा लोनिवि, ग्रामीण विकास,बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।











