रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। जहां एक ओर देश भर में महंगाई अपने चरम पर है और कम होने का नाम नहीं ले रही तो वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा लगातार महंगाई में बढ़ोतरी की जा रही है। देश की आम जनता महंगाई के बोझ तले दबती जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस बेहद आक्रोशित है और भाजपा की इस डबल इंजन की सरकार को कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
बता दें 1 अप्रैल से जहां बिजली, पानी, दवाइयां महंगी होने जा रही है, तो वही डोईवाला में स्थित लच्छीवाला टोल टैक्स पर भी महंगाई का तड़का लगा है। गुरुवार रात 12.00 बजे से सभी गाड़ियों पर लगने वाला टोल टैक्स महंगा हो जाएगा। साथ ही मंथली पास भी महंगे होने जा रहे हैं।