
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में यातायात कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा आज केदारनाथ तिराहे बाजार के पास चौधरी मार्केट मे यातायात कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
मुख्य बाजार से कुछ आगे स्थित केदारनाथ तिराहे के निकट चौधरी मार्केट मे बने पुलिस शेल्टर भवन के दुमंजिलें को अब यातायात कार्यालय के लिए स्थापित किया गया है।
अब जनपद मे पृथक यातायात कार्यालय खुलने से जनपद रुद्रप्रयाग के आम जनमानस को न केवल यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी अपितु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।अब लोगो को सीधे ट्रैफिक से सम्बन्धित मामलो के लिए जगह.जगह चक्कर नही लगाने होंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु स्वप्निल मुयाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्रीमती अनुराधा डबराल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, जयपाल सिंह नेगी, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई राजेंद्र सिंह रावत, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाईं सहित यातायात पुलिस के कार्मिक उपस्थित रहे।