कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में ट्रैफिक पुलिस यातायात से पुलिस निरीक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए, सविस्तार से बताया गया।
अनेक उदाहरणों का उद्धरण देते हुए बताया कि हेलमेट न पहना कितना घातक हो सकता है, इससे जन और धन दोनों की हानि होती है। इसके बाद पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता है। अवसर पर उनके साथ हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, आरक्षी सतपाल एवं होमगार्ड सुरेश भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू नेगी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार, श्रीमती कविता बिष्ट रावत, श्रीमती पुष्पा रावत, महेश चंद्र रजवार, अजीत सिंह रावत अमृतपाल सिंह, सुनील कुमार, अनिल अग्रवाल आदि शिक्षक भी उपस्थित थे।