एक दिवसीय प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना
रिपोर्ट. कमल बिष्ट।
कोटद्वार। निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तराखंड, आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएम एफएमडी के तहत उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार द्वारा खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र कोटद्वार में एक दिवसीय प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य एवं उन्नयन योजना के अंतर्गत काश्तकारों व महिला समूह को प्रशिक्षण दिया गया।
आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गई। इसके तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा दिया जाता है। इस प्रशिक्षण में 40 काश्तकारों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। जिसमें काश्तकारों तथा महिला समूहों की महिलाओं व प्रशिक्षणार्थियों सवाल जवाब किये, जिनके बारे में देहरादून से आई प्रोजेक्ट मैनेजर श्वेता नवानी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए महिला समूह की महिलाओं को भली भांति से बताया। उन्होंने कहा कि इच्छुक लाभार्थियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत अपने जनपदों के अंतर्गत स्वीकृत उत्पाद हेतु ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। कहा संबंधित जिले के जिला मुख्य उद्यान अधिकारी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तराखंड से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य एसके नानी श्रीमती श्वेता नवानी स्टेट लीड प्रोजेक्ट मैनेजर पीएमएसएमई देहरादूनए श्रीमती नेहा रावत नोडल अधिकारी कोटद्वारए आशीष राणा सैरामाउंट फूड इंडस्ट्री शिडगुलए अतर सिंह कैंत्यूरा शिवालिक प्रोडक्ट्स, अरविंद डिस्टिक रिसोर्स पर्सन डीआरपी हुकुम सिंह मास्टर ट्रेनर एफबी अतुल चौहान मास्टर ट्रेनर नरेंद्र सिंह रावत मास्टर ट्रेनर रंजना रुचिका सीमा देवी दयाल ममता शर्मा अनिकेत नौटियाल विनोद रावत आदि मौजूद रहे।











