फोटो—
01- माणा पास मे तिंरगा फहराते हुए।
02- रिमखिम पास मे तिंरगा फहराते हुए।
03- नीती पास मे भी हुआ ध्वजारोहण हुआ ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सरहद से लेकर दूरस्थ गॉवों तक आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पहली बार भारत-चीन सीामा से सटे तीनों दर्रों-पास मे तिरंगा फहराकर 75वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। गमशाली के दुफूंधार, सुराईथोटा व बदरीनाथ धाम में आजादी का पर्व मनाया गया।
आजादी का 75वॉ स्वतंत्रता दिवस पूरे सीमान्त क्षेत्र में कोविड नियमांे का पालन करते हुए धूम-धाम से मनाया गया। 75वें वर्षगॉठ पर पहली भारत-चीन सीमा के तीन दर्रों-पास नीती पास, माणा पास व रिमखिम पास में बीआरओ की दलों द्वारा तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया। सीमान्त नीती घाटी में आजादी के जश्न 15 अगस्त को एक पर्व के रूप में मनाए जाने की पंरपरा रही है, इस वर्ष भी हॉलाकि तमक-सुराईथोटा में सडक अवरूद्ध होने के कारण नीती घाटी के हजारों ग्रामीण आजादी के इस पर्व में सरीक होने नहीं पहुंच सके, लेकिन जो लोग वहॉ मौजूद थे, उन्होंने गमशाली के दुफूंधार में परपरांग ढंग से इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
आजादी के जश्न के लिए नीती घाटी नही पंहुच सके ग्रामीणों ने सुराईथोटा में आयेाजित कार्यक्रम मे भाग लिया, यहॉ आजादी के पर्व पर वतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंण्डारी व जिला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रजनी भंडारी मौजूद रहे। यहॉ मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भंण्डारी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी के लिए अपने पा्रणों की आहुति देने वाले वीर शहीदो को नमन किया। पूर्व छात्र संध अध्यक्ष मनोज रावत के संचालन में यहॉ हुए कार्यक्रम मे पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक आईएस पाल, जन जाति कल्याण समिति के सचिव डीएस खाती, पूर्व डीएफओ एलएस रावत, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्रं पवांर, पर्वू दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर सिंह राणा, थिरपाक के जिपं सदस्य लक्ष्मण विष्ट, उर्गम वार्ड के जिपं सदस्य सूरज सैलानी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी, भलगांव के प्रधान लक्ष्मण बुटोला, कमल रतूडी, विक्रम सिंह भुज्वांण आदि मौजूद रहे।
बदरीनाथ धाम मे भी 75वें स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया, यहॉ देवस्थानम बोर्ड के उप मुख्यकार्याधिकारी सुनील तिवारी ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान अपर धर्माधिकारी सत्य प्रसाद चमोला व राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन््रद्र भटट, प्रभारी मंन्दिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, लेखाकार भूपेन्द्र रावत, दफेदार कुपाल सनवाल, कमेटी सहायक संजय भटट, आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत बदरीनाथ मे ध्वजारेाहण के उपरान्त कोरोना योद्धाओ के रूप मे नंप, चिकित्सा व पुलिस विभाग के कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
इधर एनटीपीसी द्वारा टाउनशिप रविग्राम मे 75वे स्वतंत्रता दिवस को बडे ही धूम-धाम से मनाया गया यहॉ एनटीपीसी परियोजना प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होने परियोेजना की चुनौतियों व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।
दूसरी ओर नगर पालिका जोशीमठ के ध्वजारोहण कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी व जिपं अध्यक्ष रजनी भंडारी भी सम्मलित हुई, इस दौरान पालिकाध्यक्ष शैलेन््रद पवांर, ईओ एसपी नौटियायाल के अलावा पालिका सभासद व कार्मिक मौजूद रहे, आजादी के 75वें वर्ष पर ब्यापार संघ जोशीमठ द्वारा नगर को पौलीथीन मुक्त करने मे सहयोग के लिए ब्यापार संघ अध्यक्ष नैन ंिसह भंण्डारी, सचिव जेपी भटट, व कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह को सम्मानित किया गया।