रिपोर्ट कुलदीप चौहान
मसूरी जेपी बैंड के पास खतरनाक सड़क हादसा हो गया। दो स्कूटी सवार एक ट्रक में की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों की शिनाख्त की जा रही है।
दुर्घटना इस कदर खतरनाक हुई है कि दोनों युवकों का कचूमर निकल गया। सड़क खून से लतपथ हो गई। हमारे पास इस दुर्घटना की भयावह तस्तवीरें हैं, जिसे कुलदीप चैहान ने घटनास्थल से भेजा है। लेकिन ये तस्वीरें इस कदर विचलित करने वाली हैं कि उन्हें प्रकाशित नहीं किया जा सकता है।
मसूरी देहरादून राज मार्ग के जेपी बैंड पर नगर निगम देहरादून के दो ट्रक देहरादून जा रहे थे दूसरी तरफ स्कूटी सवार दो युवक धनौल्टी से देरादून जा रहे थे तभी अचानक देहरादून से मसूरी की ओर से आर्मी के 2 ट्रक आते हुए दे।दिखें आर्मी के ट्रक को देख के नगर निगम के दो ट्रको के बीच स्कूटी सवार ने स्कूटी डाल दी जिस से नगर निगम के ट्रक ने ब्रेक मारी जिसकारण से स्कूटी सवार दोनों युवक ट्रको के बीच दव गये युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, स्कूटी सवार युवक पानीपत हरियाणा के बताये जा रहे है पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत मे ले लिया है। पुलिस के द्वारा मसूरी पुलिस थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयेना किया।