रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है। कांग्रेस को झटका देते हुए पूर्व पार्षद और वर्तमान डोईवाला शुगर मिल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा और कांग्रेस महिला मोर्चा की महासचिव सोनी कुरैशी ने शनिवार को थामा आप का दामन।
इस मौके पर लगभग दो दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कि उनके साथ संस्था ग्रहण की। इस मौके पर डोईवाला विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी और प्रभारी राजू मौर्य केतन ने सभी को पार्टी का पटका एवं टोपी पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर राजू मौर्य केतन ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ नगर पालिका चुनाव लड़ेगी।
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही गोपाल शर्मा को आम आदमी पार्टी संग़ठन में जिम्मेदारी दी जाएगी। वही कांग्रेस महिला मोर्चा की पूर्व महासचिव सोनी कुरेशी अपने समर्थकों के साथ आप आदमी पार्टी में शामिल हो गई।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री जसवीर सिंह, प्रदेश सचिव मुकेश पांडे, मीडिया प्रभारी विजय पाठक, मंडल प्रभारी ए एस रावत, मंडल अध्यक्ष, रवि मौर्य, रत्ना पाठक, सुमन देवी, संजीदा धर्मेंद्र पाठक आदि मौजूद थे।