प्रकाश कपरूवान
चमोली। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आने के बाद जिले में स्थिति सामान्य होने लगी है। पिछले चैबीस घंटो में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए। जबकि 4 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 105 रह गए। जिले में कुल 12056 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 99.12 प्रतिशत लोग ठीक हो गए है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। मंगलवार को जिले से 951 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा निर्देशन में वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जरूरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। जिले में 45 प्लस में 98.8 प्रतिशत तथा 18 प्लस आयुवर्ग में 35.2 प्रतिशत युवाओं का वैक्सीनेशन कर लिया गया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत व्यापारियोंए होटल व्यवसायियों, वाहन चालकों सहित यात्रा से जुडे अन्य लोगों को मिलाकर 3283 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने व मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य टीमें गांव.गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 597 गांवों में जाकर 27598 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 4520ए गैरसैंण बैरियर पर 2923 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 5 मरीज भर्ती है। जबकि 100 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 14348 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।