रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया चोरों को गिरफ्तार बीते रोज कल 03 जनवरी.2023 को शिकायतकर्ता हृदयानन्द सिंह,परियोजना प्रबन्धक,मेघा इन्जीनियरिंग,एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड हाल सुमेरपुर रुद्रप्रयाग द्वारा कोतवाली रूद्रप्रयाग पर शिकायत दी गयी कि उनके कैंप परिसर से कुछ लोहे के गाडर के टुकडे़ एवं सरिया व मशीन का कटिंग व्हील चोरी हो गए हैं।शक होने पर कम्पनी के कुछ अधिकारियों व उनके सिक्योरिटी इंचार्ज ने उनके कैंप के नीचे सड़क किनारे स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर जाकर देखा तो वहां उनको उनकी कम्पनी का कुछ चोरी हुआ सामान दिखाई दिया।शिकायत के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 379 भा0द0वि0 बनाम फरमान का अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद कर संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियोग में धारा 411/120 बी की बढ़ोत्तरी की गयी है।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया किया गया उसके बाद उन्हे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण –
1 फरमान पुत्र गालिब निवासी हरोड़ा, मुस्तकम,जिला सहारनपुर,उत्तर प्रदेश।
2 खय्याम पुत्र नौशाद निवासी मौहल्ला,माहीपुरा,थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर,उत्तर प्रदेश।
पुलिस टीम –
1 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी
2 उपनिरीक्षक केशवानन्द पुरोहित
3 आरक्षी महेन्द्र राणा
4 आरक्षी आदेश कुमार












