हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। बुधवार की देर सायं थराली क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण थराली -देवाल मोटर सड़क पर रामलीला मैदान के पास बहने वाले बरसाती नाले की उफन पर आने के कारण जहां एक स्कार्पियो एवं एक अल्ट्रो कार मलुवे में दब गए वही यहां पर खड़े कई अन्य वाहनों को मलुवें के कारण खासा नुकसान हुआ हैं। इसके अलावा यह मार्ग यातायात के लिए भी बंद हो गया हैं। ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग थराली के नासिर बाजार में अवरूद्ध हो गया हैं।जिसे यातायात के लिए खोलने के लिए बीआरओ जुट गया हैं।
बुधवार को करीब 3.30 बारिश शुरू हुई जोकि लगातार तेज होती चली गई देर सायं करीब 4.30 बजें यहां थराल-देवाल-वांण राजमार्ग पर रामलीला मैदान के पास बरसाती सिपाही गदेरा अचानक से उफान पर आ गया।जिस कारण राजमार्ग पर खड़ी अब्बल सिंह पिमोली की स्कार्पियो एवं शिव कुमार की अल्ट्रो कार मलुवे में दब इसके अलावा कई अन्य वाहन भी मलुवे की चपेट में आ गए। अचानक गदेरे के उफान पर आने के कारण थराली -देवाल राजमार्ग यातायात के लिए बंद हों गया हैं।मलुवे में वाहनों के दबने के कारण माना जा रहा है कि गुरुवार को ही इस मार्ग पर लोनिवि थराली यातायात बहाल कर पाएंगे।भारी बारिश के कारण ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग पर थराली के नासिर बाजार में भी भारी मात्रा में मलुवा आ जाने के कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया हैं।इस मार्ग को यातायात के लिए खोलने के लिए बीआरओ की मशीनें लग गई हैं। पिंडर घाटी के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने के भी समाचार मिल रहें हैं, समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में बारिश जारी है। जिससे लोगों में दहशियत बनी हुई हैं।