हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में चल रहे 15 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यशाला के आठवें दिन विषय विशेषज्ञों के द्वारा कौशल विकास एवं रोजगार सृजन सम्बन्धी व्याख्यान दिए।
महाविद्यालय तलवाड़ी के सभागार में चल रहे कौशल विकास कार्यशाला में अतिथि विशेषज्ञ ब्यूटीशियन ज्योति रावत ने सौन्दर्य विशेषज्ञ, प्रसाधन प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस व्यावसायिक से कितना आर्थिक लाभ लोगों को मिल सकता हैं। उन्होंने इसे एक बेहतरीन स्वरोजगार बताते हुए इसमें अवसर तलाशने की बात कही।इस मौके पर प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ.रजनीश कुमार ने उद्यमिता के विभिन्न आयामों तथा राजनीति विज्ञान के प्रभारी डॉ.ललित जोशी ने स्थानीय उद्यमियों के समक्ष अवसर ,चुनौतियां एवं संभावित समाधान पर व्याख्यान दिया। प्रशिक्षण शिविर के नोडल डॉ.शंकर राम ने पर्वतीय अंचल में उद्यमिता के माध्यम से अर्थव्यवस्था के सशक्तीकरण पर प्रेजेंटेशन देते हुए कार्यक्रम के व्यावहारिक लक्ष्यों पर चर्चा की और आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा रानी, मनोज कुमार,डॉ. खेमकरण सोमन, जिला समन्वयक उद्यमिता विकास राजेन्द्र सिंह रावत सहित अनेक पंजीकृत प्रशिक्षु छात्र छात्राएं मौजूद रहे।