कम्पेरेटिव स्टडी ऑफ एलिजाबेथन पोएट्स एंड रोमेंटिक पोएट्स शीर्षक पर छात्र छात्राओं ने पीपीटी प्रस्तुतिकरण में किया प्रतिभाग।
03 मार्च 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉ० पितांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ० बसंतिका के तत्वाधान में डॉ० वर्षा सिंह अंग्रेजी विभागाध्यक्ष के द्वारा एक पीपीटी प्रस्तुति “कम्पेरेटिव स्टडी ऑफ एलिजाबेथन पोएट्स एंड रोमेंटिक पोएट्स” शीर्षक पर एम.ए. तथा बी.ए. के छात्र छात्राओं द्वारा पीपीटी प्रस्तुतिकरण में प्रतिभाग किया गया। निर्णायक मंडल में डॉक्टर ऐश्वर्या राणा, राजनीति विज्ञान विभाग एवं डॉ० जगदीश चंद्र भट्ट, अर्थशास्त्र विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही प्राचार्य डॉ० बसंतिका कश्यप ने छात्र छात्राओं के इस सफलतापूर्वक प्रस्तुति पर अपना हर्ष व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया। डॉ० अमित गौर ने कहा कि महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा समय समय पर इस प्रकार की उत्साहवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। अध्यापक सोमेश ढौंडियाल ने इस विषय की महत्ता को बताते हुए छात्र-छात्राओं के मध्य इस विषय पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में सिमरन शम्सी एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, नवीन बिष्ट बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय एवं प्रगति राणा बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।