गैरसैंण। उत्तराखंड गढवाल संसदीय सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शान्ति प्रसाद भट ने गैरसैंण रामलीला मैदान में पहुंच करवीर चंद्रसिंह गढवाली की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के पश्चात मौजूद आम जनता से कहा कि भाजपा कांग्रेस आम जनता को गुमराह कर रही है । उन्हें जनता ने आशीर्वाद दे कर संसद में पहुंचाया तो उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण बनाने के लिए उनकी पहली आवाज जोरदार ढंग से संसद में गूंजेगी।
भाजपा कांग्रेस अभी तक मलाई में मजा लेते रहे लेकिन 18 सालों से उत्तराखंड की राजधानी स्थापित नहीं कर पाये और न हीं वैधानिक रूप से घोषित कर पाये। पलायन, रोजगार, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, के मुदे सतारूढ दलों द्वारा हासिये पर धकेल दिये गये हैं, वह केवल पप्पू, चोर, चौकीदार तक ही सीमित हो गये हैं। सांसद बनने पर वह पर्वतीय मंत्रालय बनाने पर जोर दे कर ग्रीन बोनस का लाभ आम जनता को दिलायेंगे। उत्तराखंडी लोग अभी समय रहते नहीं जागे तो यह केवल बीजेपी-कांग्रेस का राजनैतिक अखाडा बनकर ही रह जायेगा। जनता को यूकेडी को जिम्मेदारी सौंप कर पहाडवासियों के सपने साकार करने में अपना योगदान देना चाहिए।
मुफ्त पानी, सस्ती बिजली, समूह ग की भर्ती में पहाडवासियों को प्राथमिकता देने, अर्धसैनिक बलों के बलिदानियों को शहीद का दर्जा दिलाने, अर्धसैनिक बलों के लिए कैंटीन सुबिधा दिलवाने आदि उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्हों ने भाजपा कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस के नेता बंदरों की तरह उछल कूद कर निजि स्वार्थों के लिए इधर उधर दल बदल रहे हैं और अपने बच्चों को राजनीति में एडजस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बेसक संसाधनों से कमजोर हैं लेकिन इरादों से मजबूत हैं। इनको उत्तराखंड की समस्याओं से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान उनके साथ के एस शाह, रामलाल
बेलवाल, गबरसिंह राणा आदि मौजूद रहे।