रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में आज उत्तराखंड क्रांति दल को एक ओर झटका लगा, उक्रांद पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित उत्तराखंड क्रांति दल को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उक्रांद को छोड़ने वालों में प्रमुख रूप से सूरत सिंह झिंक्वाण, राजकुमार थे।

वहीं कॉग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट ने यूकेडी छोड़ कॉग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत व अभिनन्दन किया।
इधर यूकेडी के जिलाध्यक्ष रहे राजेंद्र प्रसाद नोटियाल ने कहा कि हमने उक्रांद की लम्बे समय से सेवा कि मगर अब यूकेडी अपने मूल सिद्धान्तों से भटक रही है ओर यहॉ भी गुटबाजों की फोज तैयार होने लगी है, यूकेडी को राज्य में गर्त तक ले जाने में दिवाकर भट्ट जैसे लोगों की भाई.भतीजा वाली नीति ही दोषी रही। यूकेडी में कुछ महिनों से संगठन के नियमों को ताक पर रखा जा रहा था ओर एक निजी स्वार्थी टीम बनाकर दल में अनुशासन हीनता को बढ़ावा दिया जाने लगा है। ऐसे में पुराने लोगों का दल में रहना अपमानित होने जैसा था। आज हमने उक्रांद को छोड़कर कॉग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है।’
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह पंवार जिला प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट, महामंत्री शैलेंद्र गोस्वामी, नरेंद्र रावत, महावीर रौथाण, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल जगवाण, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष धनराज बंगारी आदि ने भी उत्तराखंड क्रांति दल से आए हुए सभी नए सदस्यों का कांग्रेस परिवार में स्वागत और अभिनंदन किया।












