उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने लोक निर्माण विभाग के आंदोलनरत सविंदा पद पर कार्यरत अभियंताओं क़ी मांगों का समर्थन किया।
काशी सिंह ऐरी धरना स्थल सहत्रधारा रोड गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के बने इन 21 वर्षों में कर्मचारियों का अभी तक की सरकारें शोषण करते आये हैं। उक्रांद राज्य के संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर सरकार को चेताता रहा है, लेकिन सरकार मौन बैठी है। इस अवसर पर चंद्रशेखर कापड़ी, हेम पंत, जय प्रकाश उपाध्याय, समीर मुंडेपी, दीपक रावत, गणेश काला, राहुल गाड़िया आदि मौजूद थे।