गैरसैंण। पहली सितम्बर को यूकेडी की पूर्व निर्धारित रैली कार्यक्रम की तैयारी करने दल के कई नेता गैरसैंण पहुंच गये हैं। तैयारी
के लिए आये यूकेडी के मुख्य प्रवक्ता सतीश सेमवाल ने कहा कि गैरसैंण राजधानी यूकेडी की अंर्तआत्मा की आवाज है और वह राजधानी के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार यदि भराडीसैंण में शहीद स्मारक बनाने और राजधानी घोषित करने में जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है तो दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
सेमवाल ने कहा कि यदि उत्तराखंड क्रांतिदल को क्षेत्र से जन समर्थन मिला होता तो आज तक राजधानी बन गई होती। प्रदेश की जनता ने बारी बारी से सत्ता में बैठे कांग्रेस, बी जेपी के षड़यंत्र को देख लिया है, दोनों ने मिल कर राज्य की मूल भावना को हासिये पर लाकर खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राजधानी को ले कर बनी संघर्ष समितियों से दल आग्रह करता है कि एक मंच पर आकर राजधानी के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के साथ मिल कर संघर्ष करें। कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने डेनिस शराब को बढावा दिया वहीं भाजपा हिल टाप को स्थापित कर युवाओं को बर्बाद करने पर तुली है। वहीं राज्य की सरकारी नौकरियों में मूल निवासियों की अनदेखी कर बाहरी लोगों को खुला आमंत्रण देकर राज्य के बेरोजगारों के हक पर डाका डाल रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य का चौमुखी विकास करना ही राज्य की परिकल्पना थी, लेकिन राष्ट्रीय दलों ने उस भावना को ही समाप्त कर दिया है। सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा भराडीसैंण के नजदीक जल्दी ही एक शहीद आंदोलनकारियों का स्मारक बनाये नहीं तो दल विधान सभा के पास जन सहयोग से स्वयं ही शहीद स्मारक बनायेगी ।