देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी ने पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए श्री ऐरी ने कहाँ कि संगठन को मजबूती प्रदान के लिए यह कदम उठाया, दल में नए सिरे से सभी सदस्य अपना सदस्यता नवीनीकरण करेंगे। उन्ही को ब्लॉक स्तर, वार्ड स्तर, से लेकर जनपद स्तर व केंद्रीय स्तर तक जिम्मेदारी नवीनीकरण सदस्यों ही दी जानी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में दल मजबूती के साथ तैयारी करेगा। प्रेस का जबाब देते हुए ऐरी ने कहा कि चम्पावत विधानसभा के विधायक द्वारा त्यागपत्र देकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट खाली करने पर चुनाव होना सुनिश्चित हैं। उन्होंने कहा कि दल चम्पावत का उपचुनाव लड़ेगा।
श्री ऐरी जी ने अनुशासनहीनता में दल से श्री चंद्र प्रकाश जोशी, श्री सम्राट सिंह पंवार को छः वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। कार्यालय का प्रभार अब श्री बहादुर सिंह रावत संभालेंगे। आगामी कार्यकारिणी के लिए दल द्वारा संचालन समिति का गठन ’केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी के अध्यक्षता में गठित किया गया है। जिसमें श्री दिवाकर भट्ट, श्री बी डी रतूड़ी, डॉ नारायण सिंह जंतवाल, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, पुष्पेंश त्रिपाठी, श्री खड़क सिंह बगढ़वाल, चंद्र शेखर कापड़ी, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, आनंद सिंह असगोला, किशन मेहता, संयोजक सचिव, हरीश पाठक,
सुरेन्द्र कुकरेती, ए पी जुयाल, ललित बिष्ट, डॉ शक्ति शेल कपरुवाण, डी डी जोशी, वी के ओली, प्रताप शाही, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, जे पी उपाध्याय, मिडिया प्रभारी, विजय बौडाई, प्रमिला रावत, राजेंद्र सिंह बिष्ट होंगे।