प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ : सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुन्दरम ने कहा कि भू धंसाव प्रभावित क्षेत्र मे दो असुरक्षित होटलों को डिस्मेंटल किया जाना बेहद जरूरी है,सीबीआरआई रुड़की की टीम की मोनेटरिंग में डिस्मेंटल की कार्यवाही होगी।
सचिव सीएम यहाँ नगर पालिका सभागार मे पत्रकारों को ब्रीफ कर रहे थे।उन्होंने बताया कि जोशीमठ भू धंसाव प्रभावितों के साथ हुई बैठक मे स्पष्ट किया गया है कि जो भी मुआवजा राशि तय होगी वह प्रभावितों के साथ बातचीत के बाद ही तय की जाएगी।
सचिव मुख्यमंत्री ने कहा कि मारवाड़ी मे जो पानी का रिसाव तेजी से हो रहा थाउसमें कुछ कमी दिख रही है,और कई स्थानों पर भू धंसाव भी स्टेबल है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्तर से प्रभावित परिवारों के लिए लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है, इनमें 50 हजार की राशि घर के सामानों को शिफ्ट करने के लिए तथा एक लाख की राशि जो अभी दी जाएगी उसे बाद मे दी जाने वाली राशि मे एडजस्ट किया जाएगा।
मीनाक्षी सुन्दरम ने कहा कि पुनर्वास व विस्थापन पर भी अलग अलग राय सामने आई है,होटल ब्यवसाई पीपलकोटी मे भूमि चाहते हैं, कुछ लोग नया जोशीमठ बसाने का सुझाव दे रहे हैं, अन्य सुझाव भी आए हैं,सभी सुझावों पर विस्तृत चर्चा के उपरांत ही कोई निर्णय किया जा सकेगा।
सचिव मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता के दौरान चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी,मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा,पुलिस अधीक्षक पदमेंद्र डोबाल,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी के अलावा उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र के निदेशक डॉ एमपीएस बिष्ट मौजूद रहे।