पौड़ी। हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के अंतर्गत बीरोंखाल प्रखंड के कांडा तल्ला जा रही बारातियों से भरी बस सिमड़ी गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 45 से अधिक यात्री सवार थे। रात साढ़े सात बजे हुई दुर्घटना में 25 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है। रात में चले रेस्क्यू में 21 घायलों को सुरक्षित निकाला गया, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रात को किए गए रेस्क्यू में 12 शव निकाले जा चुके थे। बताया जा रहा है कि पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। प्रशासन ने डाक्टरों की टीम को मौके पर भेजा। बीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। दो बच्चों समेत छह घायलों को बीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र और एक घायल को कोटद्वार अस्पताल भेजा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण्र ने घटना पर शोक जताया है।
लालढांग क्षेत्र के कटेवड़ गांव निवासी संजीव के पुत्र महावीर की बरात जीएमओयू बस संख्या यूके 04.0501 से कांडा तल्ला गई थी। बारात कांडा तल्ला निवासी प्रकाश चंद्र के घर जानी थी। शाम करीब सात बजे बधू के घर से थोड़ा पहले बस दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाद बस खाई में लटक गई। कुछ लोग किसी तरह बस से बाहर निकले और फोन से दुर्घटना की सूचना दी। तब राहत बचाव कार्य शुरू हो पाया। रात में मोबाइल और टार्च की रोशनी से बचाव कार्य होता रहा।