पिथौरागढ़ प्राकृतिक आपदा प्रारम्भिक सूचनानुसार तहसील धारचूला अन्तर्गत ग्राम जुम्मा के तोक जामुनी एवं तोक सिराखड्यार में धारचूला से दूरभाष पर प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 30 अगस्त, 2021 को समय प्रातः 06.35 बजे लगभग कुमाऊँ स्काउट धारचूला/तहसील नियंत्रण धारचूला/ग्राम प्रधान ग्राम जुम्मा से प्राप्त दूरभाष पर प्राप्त प्रारम्भिक सूचनानुसार तहसील धारचूला अन्तर्गत ग्राम जुम्मा के लोक जामुनी एवं तोक सिरौउड्यार में बादल फटने से ग्राम जुम्मा के तोक जामुनी में 05 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुयी थी जिसमें से स्थानीय ग्रामीणों व एसएसबी की टीम द्वारा खोजबीन के दौरान 03 व्यक्तियों के शव बरामद कर लिये गये हैं।
शेष 02 लापता व्यक्तियों की खोज बीन जारी हैं साथ ही 03 मकान बहने एवं 02 मकानों के क्षतिग्रस्त होने तथा ग्राम जुम्मा के तोक सिरौउड्यार में 02 महिलाओं के लापता होने एवं 02 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुयी हैं। वर्तमान में कुल 03 व्यक्तियों की मृत्यु 04 व्यक्तियों के लापता होने 07 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हैं। घटना की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त थाना धारचूला से पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम, बिरखम पानागढ़ अस्कोट से एनडीआरएफ टीम, तहसील धारचूला से राजस्व टीम रवाना हैएसएसबी टीम घटना स्थल पहुंच चुकी है।
जिनके द्वारा खोज बीन की जा रही हैं। कुमाऊँ स्काउट धारचूला/तहसील नियंत्रण कक्ष धारचूला/ग्राम प्रधान ग्राम से प्राप्त प्रारम्भिक सूचनानुसार क्षति का विवरण:-1-ग्राम जुम्मा के तोक जामुनी में 03 व्यक्तियों की मृत्यु 02 व्यक्ति लापता एवं 05 मकान क्षतिग्रस्त।2-ग्राम जुम्मा के तोक सिरीउड्यार में 02 महिला लापता एवं 02 मकान क्षतिग्रस्त। वर्तमान में कुल 03 व्यक्तियों की मृत्यु, 04 व्यक्तियों के लापता होने एवं 07 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हैं।कार्यवाही में सम्मिलित टीमे:- पुलिस टीम थाना धारचूला, एसडीआरएफ टीम धारचूला, एनडीआरएफ टीम विराम पानागढ़ अस्कोट, एसएसबी टीम धारचूला, राजस्व टीम तहसील धारचूला, जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़, जनपद आपदा नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़।












