रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : वर्तमान में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के सुचारू रूप से संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक,रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद के रूद्रप्रयाग से लेकर सोनप्रयाग तक जमीनी निरीक्षण
साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण जनपद को सुपर जोन,जोन व सेक्टर में बांटते हुए समस्त क्षेत्राधिकारियों,निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के दायित्व निर्धारित कर कार्यक्षेत्र आवंटित किये गये हैं।आज स्वयं पुलिस अधीक्षक,रुद्रप्रयाग द्वारा इन आवंटित कार्यक्षेत्र के अनुरूप नियुक्त किये गये प्रभारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही का गौरीकुण्ड तक पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
सभी प्रभारियों को सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया,किसी भी प्रकार से सड़क मार्ग के बाधित हो जाने की सूचना से अन्य प्रभारियों को भी तत्काल सूचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि यातायात को समय से डायवर्ट अथवा रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी विमल रावत,क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाईं,प्रभारी निरीक्षक,थाना गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव,निरीक्षक यातायात श्याम लाल सहित अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित रहा।











