फोटो–एनटीपीसी के कार्यालय गेट पर धरना/प्रदर्शन करते हटाए गए कार्मिक ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उपनल के माध्यम से एनटीपीसी में सेवाएं दे रहे कार्मिकों को हटाए जाने के विरोध मे एनटीपीसी कार्यालय में नारेबाजी की गई। पैनखंडा संघर्ष समिति भी कार्मिकों के पक्ष में कूद गई है। कार्मिकों हटाए जाने के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।
तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एनटीपीसी के विभिन्न कार्यालयों मे उपनल के माध्यम से करीब 55 युवक/युवतियों को नौकरियों मे रखा था। लेकिन बीते बीस दिन पूर्व इन सभी कार्मिकों को हटाए जाने का फरमान जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि उपनल के माध्यम से पुन कान्ट्रेक्ट होने के बाद ही एनटीपीसी नौकरी पर रख सकेगी। एनटीपीसी द्वारा हटाए गए कार्मिकों को आश्वस्त किया गया था कि जैसे ही उपनल कान्ट्रेक्ट फाइनल करेगा उसी दिन से पुन नौकरी बहाल कर दी जाऐगी। लेकिन जब दिए गए समय के अुनसार कार्मिकों को वापस नही बुलाया गया तो कार्मिको ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को विवश होना पडा।
मंगलवार को एनटीपीसी के टाउनशिप एरिया मे कार्यालय खुलते ही पैनख्ंाडा सघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र सती के साथ कार्मिक मुख्य गेट पर पंहुुच गए और वहाॅ धरना देकर नारेबाजी करते रहे। इसके उपरंात सभी कार्मिकांे ने एसडीएम कार्यालय पंहुचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर 22मई तक सेवा बहाली न होने पर एनटीपीसी के सभी कार्यालयों मे तालाबंदी करने की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि एनटीपीसी परियोजना मे वर्ष 2007-08 से उपनल के माध्यम से कार्यरत हैं। और अब 12वर्षो की सेवा के उपरंात हटाए जाने कर्मचारियों व उनके परिवारजनो को आर्थिक संकट से जूझने के लिए विवश होना स्वाभाविक है। कार्मिकेा ने एनटीपीसी के मुख्य गेट पर आंदोलन के साथ ही एसडीएम को भी स्पष्ट किया कि यदि शीध्र ही उनकी बहाली नही की जाती है तो वे अपने परिवार के सदस्यो के साथ एनटीपीसी के सभी कार्यालयों मे तालाबंदी के साथ ही अनिश्चित कालीन धरना/प्रदश्रन श्ुारू करेगे।
एसडीएम को दिए ज्ञापन पर पैंनखडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश च्रद सती के अलावा हटाए गए सभी कार्मिकों के हस्ताक्षर है। ज्ञापन की प्रति डीएम चमोली, थानाध्यक्ष जोशीमठ व एनटीपीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर को भी प्रेषित की गई है।
संपर्क करने पर एनटीपीसी के गु्रप जनरल मैनेजर डी0के0मखीजा ने बताया कि एनटीपीसी ने उपनल के माध्यम से ही करीब 55लोगो को सेवा पर रखा था। लेकिन अब एनटीपीसी का फाइनेंस विभाग फरीदाबाद स्थानातरिंत हो गया है। इसके अलावा कार्यालयो का अब डिजीटाइजेशन किया जा रहा है। इसलिए भी कार्मिको की आवश्यकता अब कम होगी। श्री मखीजा के अनुसार वित्त विभाग से संबधित एक-दो कर्मचारी जिन्है हटाया जाना है उसके लिए भी एनटीपीसी की ओर से उपनल से उन लोगो को कहीं और रोजगार दिए जाने का भी आग्रह किया गया है। शेष अन्य सभी लोगो को पुन रोजगार पर रखा जा सकेगा इसके लिए उपनल से अनुबंध पत्र प्राप्त हो गया है।