उर्गम घाटी तीर्थाटन पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं यहां कर सकते हैं शीतकाल में पंचवटी और पंच केदार के दर्शन
ज्योतिरमठ(लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली प्रकृति प्रेमियों के लिए उत्तराखंड का एक इलाका ऐसा है जो स्वर्ग से बढ़कर पंच केदार में श्री कल्पेश्वर (कल्पनाथ) और पंच बद्री में ध्यान बद्री की धरती बहारों माह तीर्थ पर्यटन के लिए खुला रहती है भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने के बाद 6 माह यात्रा विराम कर दी जाती है किंतु दूसरी तरफ शीतकाल में पूजा जोशीमठ की नरसिंह मंदिर, और पांडुकेश्वर में होती है वही उर्गम घाटी के यह दोनों स्थान वर्ष भर में तीर्थाटन पर्यटन के लिए खुले रहता हैं। यहां यात्री वर्ष भर यात्रा कर सकते हैं। यहां से विश्व प्रसिद्ध औली के दर्शन भी कर सकते हैं यह बहुत नजदीक हैं हेंलग से औली मात्र 23 किलोमीटर है। ऋषिकेश से हेलंग 229 किलोमीटर मोटर रोड कार बस जीप से पहुंचाया जा सकता है । हेलंग से उर्गम 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां पर जीप कार से यात्रा की जा सकती है।