डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रोपर्टी में रकम निवेश कर अच्छा मुनाफा देने के एवज में एक व्यक्ति से सात लाख रुपए की ठगी कर दी। पीड़ित ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पीड़ित सुनील गैरोला मूल निवासी टिहरी हाल पता रिस्पना राजीवनगर देहरादून ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया की उनके किसी परिचित ने देहरादून कचहरी परिसर में लक्ष्मण बलोनी निवासी बडोवाला देहरादून से उनकी मुलाकात करवाई और बताया कि यह व्यक्ति सम्पत्ति खरीद फरोख्त का कार्य करता है और कहा कि तुम भी पैसा कमाकर मेरे पास दो जिसे में प्रोपर्टी पर निवेश करूगा और भविष्य में तुम्हे अच्छा मुनाफा दिलवा दूंगा। पीड़ित ने आरोपी को 19 अप्रैल 2021 को एक बैंक खाते से दो लाख रुपए और दूसरे खाते से पांच लाख रुपए चेक के माध्यम से उनकी पत्नी दीप्ती बलोनी और अपने सहयोगी मित्र सजय बलोनी के नाम कैश किया। तहरीर में उन्होंने बताया कि विगत वर्षों से उन्होंने प्रार्थी से कोई सम्पर्क नहीं किया तथा ना ही आज तक बताया कि उनकी सात लाख रुपए की रकम किस प्रोपर्टी में निवेश की है। जब पीड़ित ने लक्ष्मण बलोनी से पैसे मागे तो उसके द्वारा लगातार टाल मटोली कि जा रही है और कोई साकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा। कई अन्य लोगों ने बताया है कि उक्त व्यक्ति ने कई लोगों के लाखों रूपये ठगे हुए हैं जो यह वापस नहीं करता है। तहरीर में उन्होंने बताया कि आरोपी के द्वारा उन्हें काम तमाम करने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।