देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रविवार को तीन पारियों में परीक्षाएं आयोजित की गई। इसके लिए कुल 9 प्रश्न पत्रों का आयोजन किया गया। 146 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रथम पाली में कुल 10 प्रकार के 78 पदों के लिए 7 परीक्षाएं संपादित की गई। इसमें प्रक्षिशण अधिकाारी, शोध अधिकारी, डेंटल हाइजिनिस्ट, पर्यवेक्षक बेकरी/कंफेक्शनरी, तबला वादक, पर्यवेक्षक कुकरी, पर्यवेक्षक केनिंग, मैकेनिक, टायर निरीक्षक, सहायक भंडारपाल, क्रिडा सहयाक तथा कैमिस्ट के पद सम्मिलित हैं। इन पदो ंके लिए कुल 3834 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 2383 अभ्यर्थियों द्वारा आयोग की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए। 1197 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
द्वितीय पाली में ग्राम विकास विभाग के सहायक लेखाकार के 59 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 5047 ने आवेदन किया था। 3797 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउललोड किए गए। 1848 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
तृतीय पाली में प्रयोशाला सहायक के 9 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 2609 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। 1922 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। 851 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
9 परीक्षाओं की सभी 4 सेट प्रश्न पुस्तिकाओं की 36 उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रदर्शित कर दी गई हैं। अभ्यर्थी अपने उत्तरों व प्राप्ताकों का मिलान कर सकते हैं।