देहरादून। देर रात दो और कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट पहुंची है। एक कोरोना पाजिटिव दून मेडिकल कालेज लैब से और दूसरा ऋषिकेश एम्स की लैब में पाॅजिटिव मिला। दोनों संक्रमित देहरादून जिले के बताये जा रहे हैं। इस तरह कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में राज्य में 50 लोग आ चुके हैं।
उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 के अनुसार देर रात दो कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आई। एक रिपोर्ट दून मेडिकल कालेज की लैब से तथा दूसरा एम्स ऋषिकेश की लैब में पाजिटिव आया। इस तरह उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से प्रभावितों की संख्या 50 पहुंच गई है। पिछले दो दिन से राज्य में एक भी कोरोना पोजिटिव नहीं आया था।