अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागेश्वर की और जा रहा एक डम्पर रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आज सुबह डम्पर संख्या UK02 CA 0419 निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा था राह में अचानक अनियंत्रित होकर डम्पर शिप्रा नदी में जा गिरा।
खैरना पुलिस तथा एसडीआरएफ के जवानों के संयुक्त अभियान द्वारा मृतक चालक के शव को बामुश्किल खाई से बाहर निकाला। उसकी पहचान ललित शाही निवासी कपकोट के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। शव का पीएम कराया जा रहा है।