उत्तराखंड ने मेघालय को हराकर रणजी ट्रॉफी में न केवल लगातार पांचवीं जीत हासिल की। बल्कि पांच मैच लगातार जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रणजी ट्राफी में यह रिकॉर्ड इससे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक के नाम था। दोनों ही टीमों ने लगातार चार-चार मैच जीते थे।
गर्व की बात है कि रणजी ट्रॉफी के पहले टूर्नामेंट में उतरी उत्तराखंड टीम ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टीम अब तक के सभी मुकाबले जीत कर प्लेट ग्रुप में 33 अंक लेकर पहले स्थान पर है। पांचवें मैच के आखिरी दिन उत्तराखंड को 51 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उत्तराखंड ने केवल 6.1 ओवर में 2 विकेट खोकर पूरा कर दिया। उत्तराखंड के दीपक धपोला टूर्नामेंट में 4 मैचों में 37 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।