सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड अंडर-23 टीम का शानदार प्रदशर्न जारी है। अरुणांचल प्रदेश के साथ चल रहे चौथे सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले में उत्तरखंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुँच चुकी है। चार दिवशीय मुकाबले के तीसरे दिन उत्तराखंड की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया है।
8 दिसम्बर से शुरू हुए इस मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहली पारी में टीम 199 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसके जवाब में अरुणांचल प्रदेश पहली पारी में कुल 70 रन ही बना पाई, इस तरह उत्तराखंड ने पहली पारी में 129 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में खेलने उतरी उत्तराखंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया और 9 विकेट पर 290 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
कप्तान अजित सिंह ने 73 रन और दिनेश पंवार ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड ने अरुणांचल के सामने जीत के लिए 420 रनों का तारगेट रखा है। ताजा समाचार मिलने तक अरुणांचल ने 2 विकेट के नुक्सान पर 95 रन बना लिए थे। अभी भी अरुणांचल को जीत के लिए 325 रनों की आवश्यकता है। उत्तराखंड को लगातार चौथी जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है।