सोमवार को अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और मणिपुर के बीच मुकाबला शुरू हुआ था। उत्तराखंड के कप्तान रजत भाटिया ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीता और मणिपुर टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दीपक धपोला की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के सामने मणिपुर की पूरी टीम महज 137 रन पर ढेर हो गई।
दीपक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर 7 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी टीम उत्तराखंड के करणवीर कौशल ने 45, कप्तान रजत भाटिया के 61 और वैभव सिंह के 54 रनों की बदोलत 228 रन बनाये, उत्तराखंड को पहली पारी के आधार पर 91 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में खेलने उतरी मणिपुर टीम के फेवर बदले-बदले नजर आये, पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई और फिर दुसरे विकेट के लिए अब तक नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
सलामी बल्लेबाज लखन रावत 81 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं जबकि उनके साथ प्रियोजीत 23 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। पर्फुल्लोमणि सिंह 30 रन बनाकर दीपक धपोला की गेंद पर आउट हुए, दूसरे दिन स्टंप के समय मणिपुर का स्कोर एक विकेट के नुसान पर 143 रन था और उनके पास अब तक 52 रन की बढ़त हासिल है। तीसरा दिन उत्तराखंड के लिए विशेष कर ख़ास होगा, उत्तराखंड की टीम चाहेगी कि मणिपुर को जल्दी आउट करे।