बुधवार को रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह के समय यहां दिनेशपुर मोड़ के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। चार लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर के अनुसार, रुद्रपुर से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल जा रही कार दिनेशपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, कार के पलटने से उसमें सवार सरिता देवी (31) पत्नी विनोद की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गौरव, ऋषभ, पड़ोसी काजल व कार चालक राजकुमार घायल हो गए। घायल गौरव का हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल व अन्य का रुद्रपुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।












