उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र कंप्यूटर पर हल करना होगा। उनके सामने प्रश्नपत्र भी ऑनलाइन ही खुलेगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में हर साल तीन लाख से अधिक युवा शामिल होते हैं। इस बार सिर्फ फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए ही विभाग को करीब 1.56 लाख आवेदन मिल चुके हैं।
इस कारण आयोग को भर्ती के लिए व्यापक इंतजाम करने पड़ रहे हैं। चूंकि प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा के रूप में आयोग के सामने बड़ी चुनौती होती है इसलिए इस बार उसने परीक्षा ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए आयोग ने विभिन्न इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में उपलब्ध कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी सुविधाओं का डाटा जुटा लिया है। अब इन कॉलेजों को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
आयोग ने परीक्षा कराने के लिए एजेंसी चयन का काम भी शुरू कर दिया है। आयोग का प्रयास है कि शुरुआत में कम आवेदन वाली परीक्षाओं से इसका ट्रायल किया जाए और सफलता मिलने पर इस प्रयोग को आगे बढ़ाया जाए।












