रिपोर्ट : हरेंद्र बिष्ट।
थराली : 74 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत थराली ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के साथ ही नगर के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।
यहां नगर पंचायत कार्यालय में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने झंडारोहण करते हुए गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष के साथ ही अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी हरिप्रसाद खंडूड़ी,लक्ष्मी प्रसाद देवराडी,मोहन प्रसाद बहुगुणा, कृष्णपाल गुसाईं को सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष,ईओ के साथ ही
व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत भूतपूर्व सैनिक व सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह रावत ने नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करते हुए उन्हें ट्रकसूट प्रदान कर उनके द्वारा नगर को स्वच्छ रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अवसर पर नगर पंचायत के अवर अभियंता केसर सिंह, मनोज, देवेश्वरी, राजेंद्र, महेश, विनोद, सुरेंद्र, रोबिन आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर नगर को स्वच्छ रखने पर बल दिया गया।