गिरफ्तार आरोपियों को पंजाब पुलिस ले गई पंजाब
देहरादून। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उत्तराखंड कनेक्शन निकल आया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने पंजाब नंबर की दो गाड़ियों से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी गई और पंजाब पुलिस उन्हें लेकर पंजाब के लिए रवाना हो गई।
एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा गिरफ्तार किए गए छह संदिग्धों में से एक बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस की इस सकर्तता से पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में त्वरित सहयोग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
यहां पर एक सवाल उठता है कि किसी भी बड़ी आपराधिक वारदात का उत्तराखंड कनेक्शन निकल आता है। अपराधी अपराध करने के बाद उत्तराखंड की ओर रुख करते हैं। ऐसा एक बार नहीं कई बार हो चुका है। इसकी मुख्य वजह उत्तराखंड पुलिस का अपराधियों के प्रति शाफ्ट रवैया माना जाता है। सालों पहले एक बड़ी बारदात कर रहे कुछ अपराधियों की बातचीत टेप हो गई थी, जिसमें उनके द्वारा उत्तराखंड पुलिस का मजाक उड़ाया जा रहा था।
मूसेवाला हत्याकांड में उत्तराखंड पुलिस की सतर्कता ने उसकी किरकिरी होने से बचाई है। अपराधियों के प्रति उत्तराखंड पुलिस यदि इसी तरह सतर्क रही और किसी तरह की रियायत नहीं दे तो उसकी इमेज में सुधार हो सकता है।











