BCCI के घरेलु टूर्नामेंट रणजी ट्राफी, कूच बिहार ट्राफी पर सीके नायडू ट्राफी अपने अंतिम चरण में पहुँच चुके हैं. नवंबर में शुरू हुई इन टीमों टूर्नामेंट्स के क्वाटर फाइनल मुकाबले लगभग तय .हो चुके हैं. यहाँ उत्तराखंड ने तीनों टूर्नामेंट में टॉप 8 टीमों में जगह बना दी है, जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है. क्रिकेट में उत्तराखंड का भविष्य उज्ज्वल लग रहा है.
आज सीके नायडू ट्राफी के अंतिम लीग में उत्तराखंड ने पांडिचेरी को एक पारी और 264 रनों से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बता दें कि उत्तराखंड की सीके नायडू टीम ने अपने सभी लीग मैच जीते, रणजी टीम की तर्ज पर सीके नायडू टीम ने भी कोई मैच नहीं हारा और उत्तराखंड को नोकआउट मुकाबले प्रवेश दिला दिया.
अगर बात कूच बिहार यानी अंडर-19 टीम की करें तो इस टीम ने अब तक कमाल का प्रदशर्न दिखाया है, अभी टीम को आखिरी लीग खेलना है लेकिन क्वाटर फाइनल के लिए उनकी जगह पहले ही पक्की हो चुकी है. देखना होगा कि क्वाटर फाइनल की असली परीक्षा में टीम का रिजल्ट कैसा रहता है.