डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली पुलिस के अनुसार, बीती 09 अक्टूबर को एक्सिस बैक डोईवाला के ब्रांच मैनेजर दिनेश कुनियाल ने तहरीर देते हुए बताया था कि मिस्सरवाला स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 07 एवं 08 अक्टूबर को अलग-अलग समय पर जालसाजी कर एटीएम के अन्दर लगी कैश ट्रे के दरवाजे के ऊपर डुप्लिकेट (डमी) कैश ट्रे लगाकर ग्रहको की धनराशि की निकासी रोककर ग्राहको की धनराशि चोरी की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन किया गया। शुक्रवार को हर्रावाला चौकी क्षेत्रान्तर्गत पुराना तिराहा लक्ष्मण सिद्ध मन्दिर के पास से चैकिंग के दौरान अभियुक्त गौरव चौहान निवासी डोईवाला, अमन कुमार, रोहित पुंज और जितेंद्र सिंह निवासी दिल्ली को घटना में चोरी की गयी नगदी 13 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होने यू-टयूब पर वीडियो देखकर एटीएम से कैश चोरी की योजना बनाई थी।