थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में 15 से 18 आयु वर्ष के किशोर, किशोरियों के टीकाकरण में सहयोग करते हुए एनएसएस के स्वयं सेवकों ने टीकाकरण के लिए जन.जागरूकता अभियान चलाया।
तलवाड़ी कालेज के विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर क्षेत्र के 15 से 18 वर्ष के किशोर, किशोरियों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि तलवाड़ी की ग्राम प्रधान दीपा देवी ने एनएसएस के स्वंयम सेवकों के द्वारा टीकाकरण अभियान में दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए आगे भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ी की एएनएम गीता देवी, आगनवाड़ी कार्यकर्ती प्रभा, आशा कार्यकर्ती भगवती बिष्ट आदि ने 50 किशोरों को प्रथम टीका लगाया।
इस मौके पर एनएसएस के प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य व दितीय कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार, प्राध्यापक डॉ शंकर राम, डॉ नीतू पांडे, डॉ पुष्पा रानी, मनोज कुमार, डॉ सचिन सेमवाल, डॉ जमशेद अंसारी, अनुज कुमार, कुलदीप कुमार, सुनील कुमार आदि भी मौजूद रहे।












