हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। बैसाख पूर्णमासी 12 मई को वांण स्थित लाटू धाम के कपाट 6 माह के लिए मां नंदा भगवती एवं लाटू देवता की पूजा अर्चना के लिए खोलें जाएंगे। इसके तहत जहां कपाट खोलने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।वही मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को उस दिन आने के आमंत्रण पत्र भी दिए जा रहे हैं।
प्रति वर्ष की तरह ही श्री केदारनाथ,श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने के बाद बैसाख पूर्णमासी 12 मई को वांण स्थित लाटू धाम के कपाट श्रद्वालुओं के लिए विधि-विधान के साथ खोलना तैय हुए हैं।वांण लाटू देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, मुख्य पुजारी खीम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि 12 मई को दोपहर 12 बजें धाम के कपाट को खोलने लग्न तैय हुए हैं, बैठक में कपाट खुलने एवं उसके बाद आने वाले 6 महिनों तक की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा गया कि आने वाले श्रद्धालुओं को गांव की ओर से अधिकाधिक सुविधाएं मिल सकें सभी को यें प्रयास करना होगा।इस बैठक में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, समिति के सचिव खिलाप सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बुग्याली,ममंद अध्यक्ष नंदी देवी,युमंद अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह पंचोली, प्रधान पुष्पा देवी, निवर्तमान क्षेपंस रामेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
——-
लाटूधाम वांण के कपाट खुलने के दिन मुख्यमंत्री को वांण आमंत्रण के सिलसिले में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा एवं जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल के नेतृत्व में मंदिर समिति के एक शिष्टमंडल ने राजधानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा।इस मौके पर सीएम ने कपाट खुलने के दिन वांण गांव पहुंचने की बात कही। इसके अलावा शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी से भी मुलाकात कर उन्हें वांण आने का निमंत्रण पत्र सौंपा इस शिष्टमंडल में मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, निवर्तमान जिपंस कृष्णा बिष्ट, भाजपा मंडल महामंत्री आंनद बिष्ट आदि सामिल थे।