डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर स्कूलों में राष्ट्र गीत को गाकर मां भारती की स्तुति की गई। शुक्रवार को नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के एक सौ पचास वर्ष पूरे होने पर विद्यालय परिसर में भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर देश के अमर बलिदानियो को याद किया गया। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि वंदेमातरम सिर्फ एक गाना नही है बल्कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम की आत्मा है। वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि वंदेमातरम गीत ने भारत के जनमानस में आजादी पाने की ललक को पैदा किया था। इसके रचियता बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा 1870 के दशक मे इसको लिखा गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश वर्मा, आलोक जोशी, ओमप्रकाश काला, रत्नेश द्विवेदी, विवेक बधानी, साक्षी सुंदरियाल, सुदेश सहगल, तेजवीर सिंह, राजीव कंडवाल, मयंक शर्मा आदि थे।












