उत्तराखंड प्रदेश के पिथौरागढ़ के विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय सामाजिक संगठनों से जुड़े एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार बसंत भट्ट बने International Human Rights & Crime Control Organization के प्रदेश महासचिव उत्तराखंड प्रदेश।
नई दिल्ली में राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में International Human Rights & Crime Control Organization के ब्रांड एम्बेसडर एवं चैयरमेन पं. मोहित नवानी ने उत्तराखंड प्रदेश के पिथौरागढ़ के समाजसेवी बसंत भट्ट के सामाजिक कार्यो को देखते हुवे उन्हें IHRCCO संगठन के नये प्रदेश महासचिव उत्तराखंड प्रदेश के पद पर मनोनीत किया गया है।
आपको संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की और से हार्दिक शुभकामनाएं ।।












