रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा.घेघड खाल मोटर मार्ग पर आज 25 जुलाई 2022 को समय लगभग रात 3 बजे कांडाबैण्ड पर एक कार नंबर यूके 12 ए 3119 सड़क से अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक घायल हो गया।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम जिला मुख्यालय, एसडीआरएफ तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर कर घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक रेस्क्यू करके लाया गया।
वाहन में केवल चालक ही सवार था, जिसे घायल अवस्था मे उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। उक्त घायल व्यक्ति का नाम शैलेश कुमार पुत्र कुंदन लाल उम्र .30 वर्ष है, जो कि तिलवाड़ा का निवासी है।