पुरोला।…शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे।…तीन मोटरसाइकिलें बरामद।…बहुत लंबे समय से कर रहा था वाहन चोरी का धंधा।…न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।
पुरोला, नौगांव क्षेत्र में काफी लंबे समय से वाहन चोरी को अंजाम देने वाला एक शातिर चोर गुरुवार देर सायं मुखबिरों की सूचना पर पुलिस के गिरफ्त में आया। जिसे चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने पुरोला से एक किलोमीटर मोरी रोड पर धर दबोचा। वाहन चोर पुरोला क्षेत्र के हुडोली के नजदीक गांव गैंडा निवासी 24 वर्षीय शुभम जगूड़ी पुत्र राजाराम जगूड़ी है। जिससे पूछताछ करने पर नौगांव व पुरोला से पिछले दिनों चोरी हुई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई। वाहन चोर के कब्जे से कुल तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई। जिसमें एक मोटरसाइकिल नौगांव तथा दो पुरोला क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिनमें यूके 10-9447, यूए 07 एन 7751 तथा डीएल 9एसएजे-5539 मोटरसाइकिलें बरामद हुई।
थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप सिंह तोमर ने कहा कि दो दिन पूर्व पुरोला निवासी लोकेंद्र सिंह व नौगांव निवासी दिनेश सिंह ने अपनी मोटर साईकिल किसी अज्ञात ने चोरी कर ले जाने की तहरीर दी। शीघ्र कार्यवाही करते हुए छानबीन शुरु की गई। एवम मुखबिर की सूचना पर अंगोड़ा के पास पुरोला की ओर आते हुए वाहन चोर शुभम को एक मोटर साइकिल के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि अभियुक्त शुभम पहले भी वाहन चोरी की बारदातों को अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 2500 रुपये बतौर पुरस्कार की घोषणा की। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी शशि, उपनिरीक्षक भावना, कुंवर सिंह, ममलेश, मुकेश, रंजीत, प्रेम दौरियाल व निखिल शर्मा थे।