
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल सभा व अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन द्वारा अग्रवंश शिरोमणि श्री अग्रसेन जी महाराज का 5149वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजसेवा एवं जनहित के कार्य करने का संकल्प लिया गया।
श्री वैश्य अग्रवाल सभा की तरफ से लालबत्ती चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का
शुभारंभ श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने सभी से महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन महान कर्मयोगी थे, उन्होंने हमें त्याग, सहयोग, समानता एवं आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। बताया कि जयंती समारोह 13 एवं 14 दिसंबर को नजीबाबाद रोड़ स्थित एक समारोह स्थल में धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस मौके पर कार्यक्रम के बाद सांय को श्री वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन जी महाराज 5149वें जन्मोत्सव पर बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती मरीजों को श्री वैश्य अग्रवाल सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग, अमिताभ अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल द्वारा फल व जूस वितरित भी किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, महिला सभा अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, सचिव पूर्ति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमिताभ अग्रवाल, अशोक एरन, राजीव गोयल, रतन अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, विकास दीप मित्तल, वरूण गर्ग, ईश्वर अग्रवाल, प्रतीक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वहीं, अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन द्वारा नजीबाबाद रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अग्रसेन महाराज जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर 25 को महाराजा वेडिंग प्वाइंट में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओंके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अरविंद बंसल, संयोजक दिनेश ऐरन, मनोज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मयंक गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।












