उत्तराखंड समाचार।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नींबूचौड़ स्थित निजी आवास पर ‘मां दीबा माता यात्रा’ पर आधारित गढ़वाली भजन का विमोचन किया। लोक गायक मुकेश कठैत द्वारा गाए भजन का विधिवत विमोचन किया गया।
मां दीबा माता यात्रा भजन का प्रस्तुतीकरण ज्योति दर्शन ज्वेलर्स द्वारा किया गया है। यह भजन यूट्यूब पर मां गंगा प्रोडक्शन के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। खटली, बीरोंखाल में मां दीबा यात्रा 31 मई से आरम्भ होकर आगामी 7 जून को संपन्न होगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भजन लोक गायक एवं उनकी पूरी टीम को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।
जिसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने अपने आवास पर ही क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना एवं जल्द ही समस्याओं के निराकरण की बात कही, वहीं कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए गये।