ज्योतिर्मठ, 14सितंबर।
विद्या भारती से सम्बद्ब सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं की अभिभावक गोष्ठी विद्यालय सभागार में आयोजित की गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अभिभावक पीजी कॉलेज ज्योर्तिमठ के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र सिंह राणा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा से संबंधित विधिक विषय पर कक्षा दसवीं के कक्षा आचार्य भारत सिंह भंडारी व कक्षा बारहवीं के कक्षा आचार्य हरेंद्र सिंह नेगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों की नियमित गृह कार्य व बस्ता का निरीक्षण घर पर किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के छात्र छात्राओं को घर पर तीन घंटे अभ्यास कार्य एवं तीन घंटे नियमित स्वाध्याय करने की आवश्यकता है जिसमें अभिभावकों की अहम भूमिका है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावकों से अपने पाल्यो के अनुशासन एवं नियमित उपस्थिति, घर पर दिनचर्या का पालन पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यालय के साथ ही घर का वातावरण संस्कारक्षम कैसे बने इस पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का वर्ष 2025 -26 का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे इसके लिए विद्यालय ने वर्ष भर से विस्तृत कार्य योजना बनाई है अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में वर्तमान समय में छात्रों के ध्यान भटकने के लिए बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं, अभिभावकों को अपने बच्चों पर अधिक ध्यान देना होगा, सोशल मीडिया का उपयोग सतर्कता पूर्वक करना होगा उन्होंने कहा कि विद्यालय से सतत संपर्क स्थापित करने से छात्र- विद्यालय की समस्याओं का निदान आसानी से हो सकता है।
गोष्ठी मे कक्षा दसवीं व बारहवीं के 85 अभिभावक उपस्थित रहे।, इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य भारत सिंह भंडारी, हरेंद्र सिंह नेगी, प्रकाश पवार, कैलाश भट्ट नितिन भट्ट, मनोज बुटोला, रविंद्र कुमार आशुतोष, चंद्रकला, आरती, संगीता, करिश्मा व,सलोनी आदि उपस्थित रहे।












