कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। विकास खण्ड द्वारीखाल के बीआरसी कीर्तिखाल में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी समन्वयक श्रीमती मानवी, बीआरपी समन्वयक एवं आयोजक समिति के राजीव रावत अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज देवीखेत, राकेश नेगी राजकीय इण्टर कालेज कीर्तिखाल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व एवं वर्तमान वैज्ञानिक प्रगति से अवगत कराते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता में विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन लिखित प्रश्नोत्तरी, मौखिक प्रश्नोत्तरी, ऑडियो- विजुअल राउंड एवं रैपिड फायर राउंड के माध्यम से किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 6 राउंड रखे गए थे। क्विज का सफल संचालन राजीव रावत, राकेश नेगी, महेंद्र सिंह राणा एवं रश्मि रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अटल उत्कर्ष जीआईसी चेलूसैण, द्वितीय अटल उत्कर्ष राइका देवीखेत और तृतीय स्थान पर राजकीय इण्टर कॉलेज कैंडुल ढांगर रहा। कार्यक्रम समापन के अवसर पर बीईओ सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा विजयी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।











