कमल बिष्ट।
कोटद्वार। जनपद के कोटद्वार कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट का स्थानांतरण हरिद्वार हो गया है। उनके स्थान पर क्राईम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के कोटद्वार प्रभारी विजय सिंह को कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विजय सिंह की एक तेज.तर्रार पुलिस अफसर की पहचान रही है। उन्होंने कई घटनाओं का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीआईयू प्रभारी विजय सिंह पहले भी नगर बाजार चौकी प्रभारी तथा कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर रह चुके हैं। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस जन सहयोग का महत्व जानती है, जन सहयोग से ही नगर में अमन.चैन कायम किया जायेगा। असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस हमेशा की तरह अपराधियों के साथ सख्त रवैया अख्तियार करेगी। प्रभारी कोतवाल श्री सिंह ने नगर वासियों से सहयोग की अपील की है।












