गैैरसैंण। बुधवार को भुवनेश्वरी महिला आश्रम परिसर में ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, आशा व महिला मंगल दल के अध्यक्षों कुल 60 से अधिक महिला व पुरूषों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में ग्राम स्तर पर गठित वी एच एस एन सी समिति के कार्यों और दायित्वों के संबन्ध में जानकारी देते हुए आर एस रावत ने कहा कि प्रत्येक माह बैठक का आयोजन करना, स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी, गावों में सेवाओं को सुगम बनाना, ग्राम स्वास्थ्य योजना का निर्धारण करना, गांव की अनटाइड स्वास्थ्य निधि का प्रबंधन व लेखांकन तथा अभिलेखों का रख रखाव करना मुख्य कार्य हैं।
कहा कि राजस्व गांव के आधार पर ही समितियों का गठन किया गया है अनटाईड फंड का खाता समिति के अध्यक्ष और आशा कार्यकर्ता के नाम पर खोला जाता है। प्रबंधक गिरीश डिमरी ने बताया कि समिति का अध्यक्ष ग्राम पंचायत वार्ड की महिला सदस्य और सचिव आशा कार्यकर्ता और ए एन एम, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक, ममंद की अध्यक्ष, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पेयजल समिति का फीटर, गर्भवती महिला व घात्री तथा एक अनुसूचित जाति की महिला समिति के सदस्य होते हैं। प्रधान संरक्षक की भूमिका में होते हैं। ब्लाक गैरसैंण में एस बी एम प्लान, स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के द्वारा 20 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। इस दौरान सिराणा की प्रधान मालती, आशा रेखा देवी, उषा, बीजा, सुमती, कामेश्वरी, पुष्पा, शाखा, दीपा, नंदुली, राजेश्वरी, रंजना, शान्ती, सुंदरी, गोबिंदी देवी, सावित्री, मंजू, सरोजनी, भादी, मंगसीरी, सरस्वती, पिंडवाली के प्रधान देवी लाल, आनंद सिंह आदि 60 से अधिक ने प्रतिभाग किया ।