प्रकाश कपरूवाण
चमोली। इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से कैसे वोट देना है? गांवों में इस बात का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ईवीएम प्रशिक्षक गांव-गांव जाकर वीयू, सीयू, वीवीपैट के साथ ही किस तरह मतदान किया जाता है? पूरी प्रक्रिया की जानकारी वोटर को दी जा रही है। मतदाताओं को ईवीएम से वोट देने का पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम के लिए जिले की तीनों विधानसभा के सभी गांवों के लिए रोस्टर तय किया है। विगत 20 नवंबर से आगामी 12 दिसंबर तक गांवों में ईवीएम प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं।
-आगामी 24 व 25 नवंबर को बद्रीनाथ विधानसभा के 24 नवंबर को तुमण्डी, जसवाण, जैसाल, रोहला, खौड़ी, डंगधार, तोली लगा रानौं, बाजी लगा रानौं, रेगड़ी, करछों गांव, तुगासी, करछौं, बड़ागांव में मतदाताओं को ईवीएम से वोट देने का अभ्यास कराया जाएगा। 25 नवंबर को ग्वाड, देवलधार, बैरांगना, भदाकोटी, कुनकुली, सिरोली, अनुसूया, मकरोली, मण्डल, खल्ला, बणद्वारा, कोटेश्वर, सरमोला, खाल, करछूना, कुमेड़ा, खुनागाड, मेरग, खन्चा मल्ला व तल्ला में मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 24 नवंबर को धनपुर, दुवा, काण्डा, सिन्द्रवाणी, अंगोथ, चूला, सौणा, पूर्णा, किमोली तल्ली व मल्ली पारतोली, चौरासैंण, भटग्वाली, खेती लगा किरसाल, जखेट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि 25 नवंबर को पनाई, पनाई तल्ली, रावलनगर, मुख्य बाजार, भटनगर, सेरापाखुडी, गुनाडसेरा, रैगांव, माथर, मलेठी, एरोली में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
थराली विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 24 नवंबर को हीणा, तोनला, चोपड़ाकोट, खुनाणा, डुंग्री, सीरी, रैगांव, धुलेट, नन्दगांव बनेला, गढकोट, गैरबारम, पोखड़ा, धरवारम, रैई, मैटा मल्ला, आलकोट, बजवाड़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि 25 नवंबर को जाखणी, काण्डा, विजार, सेरा, असेड, सिमली, परखाल, बेडगांव, झिंझोली, भटियाणा, रामपुर, नौणा, ढालू, नैल, घेस, सरमाता, हिमनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार निर्धारित रोस्टर के अनुसार आगामी तिथियों में भी गांव क्षेत्रों में ईवीएम प्रशिक्षण शिविर लगाकर मतदताओं को वोट देने का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा।